बुराड़ी में 11 लोगो ने जाल से लटकने के लिए दुपट्टों का इस्तेमाल किया था… इन्हीं में से एक दुपट्टा जो भुवनेश के गले मे था वो इलाके की ही एक दुकान से खरीदा गया था… भुवनेश के गले मे पड़े maroon रंग के दुप्पटे की पहचाना करने वाली भावना गोस्वामी ने बताया कि घटना से तकरीबन हफ्ते 10 दिन पहले भाटिया परिवार की चश्मे वाली लड़की (नीतू) उनकी दुकान पर आई थी और 1 या 2 दुपट्टे खरीदकर गई थी… क्राइम ब्रांच की टीम ने जब भावना को लाशों के गले मे पड़े दुपट्टों की पहचान करवाई तो उन्होंने भुवनेश की लाश में पड़े maroon रंग के दुपट्टे की पहचान की थी…
बुराड़ी में ही BK shoes नाम से जूतों की दुकान चलाने वाले महेंद्र पाल की दुकान पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुची थी… महेंद्र पाल का कहना है कि 30 जून शनिवार को घर की बेटी जो चश्मा लगाती थी (नीतू) और दोनों बच्चे (शिवम और ध्रुव) शाम साढ़े 7 और 8 बजे के बीच दुकान पर आए थे… उन्होंने 2 जोड़ी स्कूल शूज खरीदे… 800 रूपए का बिल था लड़कीं ने 500 रूपए दिए और कहा कि बाकी 300 रुपए कल दे जाएगी… लेकिन उसी रात पूरे परिवार की मौत हो गई…