Home Breaking News बुलंदशहर की जिला जेल को इंटरनेशनल ऑर्गेनिजेशन फ़ॉर स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट। जेल अधीक्षक ने डीएम बुलंदशहर को सौपा ISO सर्टिफिकेट
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुलंदशहर की जिला जेल को इंटरनेशनल ऑर्गेनिजेशन फ़ॉर स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट। जेल अधीक्षक ने डीएम बुलंदशहर को सौपा ISO सर्टिफिकेट

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट बुलन्दशहर जिला कारागार में गुणवत्तायुक्त प्रशासनिक व्यवस्था, अनुशासन एवं प्रबन्ध प्रणाली का पालन कराये जाने के साथ बन्दियों को सकुशल, सुरक्षित रखरखाव, उनके मानवाधिकार के सरंक्षण किये जाने, कारागार में निरूद्ध बन्दियों के कौशल विकास मिशन हेतु कम्प्यूटर, सिलाई आदि कार्यो का प्रशिक्षण दिलाये जाने, कारागार में जेल रेडियों के माध्यम से बन्दियों का मनोरंजन करने, बन्दियों के नैतिक एवं मानसिक उत्थान हेतु चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के सुधारात्मक कार्यक्रमों, स्वच्छता एवं सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा अधिकृत आरडीसीएल साल्यूशन प्रा0लि0 की निगरानी टीम द्वारा लगातार भ्रमण करते हुए जिला कारागार के मानकों पर खरा उतरने पर जिला कारागार बुलन्दशहर को आईएसओ 9001 प्रमाण पत्र दिया गया है। आज जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने जिला कारागार बुलन्दशहर को आईएसो प्रमाण पत्र दिये जाने पर जेल अधिकारियों को प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन द्वारा बन्दियों हेतु ऊच्च कोटि की व्यवस्था के अतिरिक्त रसोई में इलेक्ट्रानिक मशीन के द्वारा रोटी बनाये जाने, जेल रेडियों से मनोरंजन करने, साफ-सफाई, स्वच्छता आदि कार्यो की टीम द्वारा निगरानी करने के उपरान्त मानकों के आधार पर बुलन्दशहर जिला कारागार को आईएसओ 9001 का प्रमाण पत्र दिया गया है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में बुलन्दशहर कारागार सहित 3 जिला कारागार को आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया है। भविष्य में भी जिला कारागार प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाओं को बनाये रखते हुए बन्दियों को सुविधायें प्रदान की जायेगी ऐसी कामना करते हुए जेल प्रशासन को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, जेल अधीक्षक ओपी कटियार, जेलर राजेश पाण्डेय, डिप्टी जेलर उपस्थित रहे।

See also  Aaj Ka Panchang, 17 July 2024 : आज देवशयनी एकादशी व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त कब से कब तक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

बिना लाइसेंस दुकान या रेस्टोरेंट चलाया तो खैर नहीं! नोएडा प्रशासन का सख्त निर्देश

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में खाद्य पदार्थ के रेस्टोरेंट या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

तुम्हें कोई नहीं मारेगा, वापस आ जाओ; भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सामने आई सीमा हैदर की बहन

नोएडा: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को भी...