नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर: स्याना पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 5 सटोरियों को कॉपी पेंसिल सट्टे की पर्ची सहित ₹50 हजार की धनराशि के साथ गिरफ्तार किया है, पांचो पटोरी चोरी चुपके मोबाइल के माध्यम से अपने ग्राहक बनाकर सट्टे की खाई बाड़ी करते थे, पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी, उसके बाद स्याना पुलिस ने कई टीमें बनाकर पांचों सटोरियों को अलग-अलग स्थान से दबोच लिया, पांचों अभियुक्तों के पास से कॉपी पेंसिल और रुपये भी बरामद हुए हैं पुलिस ने अब पांचो सटोरियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की है, अब पुलिस इलाके के बाकी सटोरियों की तलाश कर रही है, सटोरियों की काफी समय से चोरी चुपके सट्टे की खाई बाड़ी करने की खबर पुलिस को मिल रही थी, जिसको लेकर स्याना पुलिस द्वारा सटोरियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाकर सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, स्याना पुलिस को मिली सफलता।