बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर में अलग अलग थाना क्षेत्रों में तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। बुलन्दशहर के नरसेना थाना क्षेत्र में जहां दो अज्ञात लोगों के शव मिले, तो वहीं खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़ चुंगी के पास टायर की दुकान में युवक का शव फंदे पर लटका मिला। खुर्जा में म्रतक के परिजनों ने रंजिश में युवक की हत्याकर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है, तो वहीं नरसैना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह मिलने वाले अज्ञात शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। दोनों मृतकों के शवों को देखकर लगता है कि इन लोगों की पहले हत्या की गई है और फिर इनके शवों को फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में मिलने वाले तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पुलिस अधिकारी नरसैना थाना क्षेत्र में मिलने वाले दोनों अज्ञात शवों की जल्द पहचान कर। हत्या के कारण और हत्यारों तक पहुंचने का दावा कर रहे हैं।