नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से थाना कोतवाली देहात एवं थाना खुर्जा नगर परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। दोनों अधिकारियों द्वारा समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा अन्य फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध एवं वास्तविक त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश। साथ ही थाना कार्यालय के महिला हेल्प डेस्क, अभिलेख, बीट बुक रजिस्टर, सीसीटीएनएस, शस्त्रागार, मालखाना आदि को चैक किया गया तथा संबंधित थाना प्रभारियों को अभिलेख पूर्ण करने, अभिलेखों का रखरखाव, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी रखने व थाना परिसर को स्वच्छ रखने एवं प्रतिदिन थानाक्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम करने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।