बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे भाग रहे बोलेरो सवार दो शातिर लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई । मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे के पैर में गोली लगी है, जबकि पुलिस ने दूसरे लुटेरे को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूटी गई रकम, मोबाइल फोन, बोलेरो कार, दो तमंचे आदि बरामद किए हैं और घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस की गिरफ्त में आया यह है बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र का रहने वाला शहजाद और उसका साथी आमिर, जो 2 घंटे पहले डिबाई में रहने वाले इंजमाम से ₹3000 की नकदी व मोबाइल लूटकर भाग रहे थे । डिबाई पुलिस ने लूट की सूचना वायरलेस सेट पर प्रसारित कर जिले की नाकाबंदी की गई और गुलावठी- सिकंदराबाद मार्ग पर गुलावठी पुलिस के बोलेरो सवार बदमाश हत्थे चढ़ गए, पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्यवाही के दौरान एक गोली शातिर लुटेरे शहजाद के पैर में जा लगी, जबकि घेराबंदी कर पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बोलेरो कार, दो तमंचे, लूटी गई रकम व मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। शहजाद पर 1 दर्जन से अधिक लूट के मामले दर्ज हैं।