Home Breaking News बुलन्दशहर डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर के अन्तर्गत न्यू खुर्जा-न्यू भाऊपुर खंड (351 किमी) का प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से शुभारंभ
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुलन्दशहर डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर के अन्तर्गत न्यू खुर्जा-न्यू भाऊपुर खंड (351 किमी) का प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से शुभारंभ

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर के अन्तर्गत न्यू खुर्जा-न्यू भाऊपुर खंड (351 किमी) का एवं प्रयागराज स्थित परिचालन नियंत्रण केन्द्र का मंगलवार के दिन रेलमंत्री पीयूष गोयल एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से शुभारंभ के अवसर पर न्यू खुर्जा स्टेशन डीएफसीसी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से न्यू खुर्जा स्टेशन से मालवाहक रेलगाडियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री ने जन सम्बोधन किया।

इस संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि मालवाहक रेलगाडियों के माध्यम से समय से कोयला, लोहा एवं इस्पात, कंटेनर यातायात, पेट्रोलियम पदार्थ, रेत, चीनी, जूट, खाद्यान्नों को देश के विभिन्न स्थानों, देशों से आयात-निर्यात हेतु बन्दरगाहों के साथ-साथ उनके गणतव्य स्थलों तक पहुंचाया जायेगा। डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर के तहत मालवाहक रेलगाडियों के लिए अलग से रेल लाइन बिछायी गई है, जिससे देश के किसी भी कोने में माल ढूलाई समय से की जा सके। मालवाहक रेलगाडियों के माध्यम से किसानों के द्वारा भी सम्पूर्ण भारत के बाजारों में सस्ती एवं तेज डीएफसी कनेक्टिविटी के साथ अपने कृषि उत्पादों को पहुंचाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादों के लिए गोदाम एवं कोल्डस्टोरेज विकसित किये जा रहे हैं जिसमें किसान अपनी उपज को कम कीमत पर स्टोरेज कर सकते हैं। डेडीकेटेट फ्रेट कोरीडोर के न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा स्टेशन के शुभारंभ के अवसर आयोजित कार्यक्रम में सांसद महेश शर्मा, सांसद भोला सिंह, विधायक विजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह लोधी, संजय शर्मा, विमला सोलंकी,अनिता लोधी राजपूत सहित जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, निदेशक डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर नन्दूरी श्रीनिवास एवं रेलवे के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  डीएम ने एडीओ पंचायत एवं संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...