Home Breaking News बेगूसराय में अपराधियों का तांडव जारी तमंचे की नोक पर ज्वेलरी दुकानदार से लाखों की लूटपाट
Breaking Newsअपराधबिहारराज्‍य

बेगूसराय में अपराधियों का तांडव जारी तमंचे की नोक पर ज्वेलरी दुकानदार से लाखों की लूटपाट

Share
Share

रिपोर्टर- जीवेश तरुण

बिहार- बेगूसराय: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को बड़ी चुनौती देते हुए दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए जमकर गोलीबारी भी की अब तस्वीर में देख सकते हैं किस तरह से अपराधियों के द्वारा फायरिंग की जा रही है और और ज्यालेरी लूट कर बारे भाड़ रहे है। कहां जा रहा है कि थाना से हाफ किलोमीटर पर यह सब वारदात होती रही और पुलिस सोती रही । आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से अपराधियों का मनोबल चरम पर है जहां दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट घटना को अंजाम देता है और सरेआम फायरिंग करते रहा । यह वारदात लगे हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। घटना तेघड़ा थाना से कुछ ही दूरी पर तेघरा बाजार की है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने बाजार के प्रसिद्ध सोना चांदी विक्रेता राज लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान पर धावा बोल दिया। इस दौरान अपराधियों ने हथियार के बल पर सोना चांदी लूट ली और चलते बने दहशत फैलाने के लिए इस दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी भी की और हथियार लहराते हुए फरार हो गए।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.

लूटे गए।लेकिन चर्चा है कि एक करोड़ से अधिक की सोना चांदी अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गई है. वहीं,लूट के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया है। व्यवसायियों का कहना है कि यह प्रतिष्ठान मुख्य बाजार के मेन चौक पर है।वहां घनी आबादी है तथा कई सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है. इसके बावजूद अपराधियों ने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया है. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि लूट के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है एवं अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ली जाएगी सीसीटीवी फुटेज की भी जांच चल रही है।अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। एसपी अवकाश कुमार ने यह भी बताया कि घटनास्थल से 4 खोखा भी बरामद किया गया। फिलहाल इस घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बरहाल जो भी हो इस लूट के बाद एक बार फिर पुलिस पर सवाल खड़ा होते नजर आ रहा है

See also  नोएडा की एक्सप्रेस वे थाना पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़,25 हज़ार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...