Home Breaking News बेटी के झूठे अपहरण में पिता व मामा गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बेटी के झूठे अपहरण में पिता व मामा गिरफ्तार

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर : अहमदगढ़ पुलिस ने बेटी के झूठे अपहरण के मामले में उसके पिता व मामा को गिरफ्तार किया है। पिता ने बेटी के अपहरण के आरोप में उसके प्रेमी सहित चार लोगों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया था।

अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले घूरेलाल और उसका साला लख्मी, घूरेलाल पर अपनी ही बेटी का अपहरण कराकर ससुराल में छुपकर रखने व अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित और दुलेश दोनों एक ही गांव उठरावली के रहने वाले हैं, रोहित व दुलेश ने एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था, विवाह के करीब चार-पांच महीने बाद दोनों के बीच घरेलू विवाद रहने लगा, जिसके बाद से दुलेश अपने मायके वापस आ गई, इस कारण दुलेश के पिता घूरेलाल दुलेश को कुछ दिन अपने साले प्रवीण के घर पर रखा, उसके कुछ दिन बाद दुलेश को प्रवीण की बुआ के लड़के अभियुक्त लख्मी के घर पर छिपा कर रखा था, रोहित व उसके परिवार वालों को जेल भिजवाने के इरादे से थाना अहमदगढ़ पर धोखाधड़ी जालसाजी का झूठा मुकदमा करवाया गया था, दुलेश को छुपाए रखने के मामले में अभियुक्त प्रवीण की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

एसएसपी संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 16 जनवरी 2020 को भूरेलाल ने अपनी ही नाबालिग बेटी के अपहरण के आरोप में पड़ोस में ही रहने वाले उसके प्रेमी रोहित व उसकी मां, पिता व बहन सहित चार के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था । पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की, तो अपहर्ता को भूरेलाल की ससुराल से बरामद कर लिया। एसएससी संतोष कुमार के बताऐं अनुसार भूरेलाल ने बेटी के प्रेमी को फसाने के लिए झूठा अपहरण का मामला दर्ज कराया था। अब पुलिस ने घूरेलाल व उसके साले लख्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

See also  अयोध्या में झूला टूटने से क्लास-1 के छात्र की मौत:स्कूल में झूलते समय हुआ हादसा, दो अन्य स्टूडेंट्स घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...