Home Breaking News बैंक अकाउंट में है Zero Balance, फिर भी इमरजेंसी में निकाल सकते हैं पैसा! जानें कैसे
Breaking Newsव्यापार

बैंक अकाउंट में है Zero Balance, फिर भी इमरजेंसी में निकाल सकते हैं पैसा! जानें कैसे

Share
Share

Bank overdraft facility: कई बार ऐसा होता है जब हमें पैसों की शख्त जरूरत होती है लेकिन सेविंग्स (savings) के नाम पर हमारे पास कुछ नहीं रहता। ऐसे में हमें अपने दोस्तों या रिलेटिव्स से उधार लेना पड़ता है। अगर आप भी ऐसी स्थिति में फंसते है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आपको किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम आपको बैंक की एक ऐसी सर्विस (Banking services) के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप जरूरत पड़ने पर पैसे पा सकते हैं। बुरे वक्त में बैंकों की तरफ से मिलने वाली ओवरड्राफ्ट (overdraft facility) सुविधा का फायदा आप उठा सकते हैं। बैंकों की ओवरड्राफ्ट सुविधा लोन लेने के ही सामान है, लेकिन इसके लिए आपको किश्तों में नहीं बल्कि एकमुश्‍त पैसा देना होता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

ओवरड्राफ्ट (Overdraft) क्या है?
ओवरड्राफ्ट (Overdraft) एक फाइनेंशियल सुविधा है, इसके द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट (Bank account) से तब भी पैसे निकाल जब उसमें पैसे ना हों। प्रत्येक ग्राहक के लिए एक ओवरड्राफ्ट सीमा तय की जाती है, जो कि उसके बैंक के साथ संबधों पर निर्भर करती है। ग्राहक निर्धारित सीमा तक ही पैसा निकाल सकता है। बैंक उन पैसों पर ब्याज लेता है जो कि ओवरड्राफ्ट के रूप में निकाले जाते है। बता दें कि जन-धन योजना के तहत आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं होने के बाद भी 10,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिल जाएगी।

ओवरड्राफ्ट पर ब्याज दरें
प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों द्वारा दी जाने वाली ओवरड्राफ्ट सुविधा पर ब्याज दर आवेदकों के लिए अलग अलग होती हैं और आवश्यक लोन राशि, भुगतान अवधि और संबंधित बैंक या फाइनेंशियल संस्थान के साथ संबंधों पर निर्भर करती है। बता दें की बैंक ओवरड्राफ्ट लोन से काफी अलग होता है। बैंक ओवरड्राफ्ट और बैंक लोन के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि ओवरड्राफ्ट में ब्याज दर का भुगतान केवल उपयोग की गई राशि पर किया जाता है, जबकि बैंक लोन में आपको पूरी राशि पर ब्याज दर का भुगतान करना होता है।

See also  नहीं मांग सकते ऑनलाइन RTI आवेदनों की हस्ताक्षरित प्रतियां, सेना को दिया केंद्रीय सूचना आयोग ने निर्देश

कैसे करें आवेदन
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक में जाकर या ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अधिकांश बैंक ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए ली जाने वाली कुल राशि का एक प्रतिशत प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में लेते हैं। कुछ खास लोगों को बैंक यह सुविधा ऑटोमैटिक उपलब्ध कराती है, जबकि कुछ ग्राहकों को इसके लिए आवेदन करना होता है।

ओवरड्राफ्ट की खासियत
>> ओवरड्राफ्ट अकांउट (Overdraft) एक ऐसी सुविधा है, जिसका लाभ कोई भी बैंक अकांउट रख कर उठाया जा सकता हैं।
>> अब बहुत से प्राइवेट बैंक ये सुविधा सैलरी अकांउट और सेविंग अकांउट होल्डरों को प्रदान कर रहे हैं।
>> आपको कितनी ओवरड्राफ्ट सीमा मिलेगी, ये अकांउट हिस्ट्री, भुगतान रिकॉर्ड या क्रेडिट स्कोर के आधार पर की जाती है।
>> इसे बैंक द्वारा प्रदान किए गए शार्ट-टर्म लोन के रूप में भी माना जा सकता है जिसका भुगतान एक निर्धारित समय के भीतर करने की ज़रूरत होती है
यह लोन या ओवरड्राफ्ट (Overdraft) पर ब्याज लगता है।
>> इस पुनर्भुगतान अवधि को बैंक के द्वारा निर्धारित किया जाता है और इसके अकांउट को इस्तेमाल करने का पूरा अधिकार होता है।
>>  RBI के नियमों के अनुसार, करंट अकांउट और कैश क्रेडिट अकांउट अधिक से अधिक 50,000 रु. प्रति हफ्तें ओवरड्राफ्ट (Overdraft) के लिए योग्य हैं। हालाँकि, ये सीमा पर्सनल ओवरड्राफ्ट अकांउट पर लागू नहीं होती

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...