खाकी से बेखौफ लुटेरे जिला मुख्यालय के सबसे अधिक सुरक्षा वाले इलाके में ही बीती रात्रि खिड़की तोड़ बैंक लूटने के लिए अंदर घुस गए ,लुटेरे अपनी मंशा को अंजाम देने ही वाले थे कि मौके पर पहुँचे चौकीदार ने दोनों की पिटाई शुरु कर दी ,सूचना पहंची डायल 100 ने पिटाई कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया ,शाखा प्रबंधक ने दो नामजद लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है।
शनिवार की रात्रि दो लुटेरे विकास भवन में स्थित पंजाब नेशनल बैंक को लूटने का प्रयास किया ,लुटेरे गेट में लगे ताला को तोड़ दिया और दूसरे दरवाजे के लॉक को भी तोड़ अंदर घुस गए उनकी कारस्तानी दिखाई न दे इसके लिए बाहर लगे बल्ब को निकाल दिया ,खटर पटर की आवाज सुन जब विकास भवन का चौकीदार वीरेंद्र कुमार पहुँचा तो अंदर दोनों तिजोरी तोड़ने का प्रयास कर रहे थे ,चौकीदार ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों पर लाठियों से हमला बोल दिया और डायल 100 को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने पहले तो दोनों की पिटाई की और फिर कोतवाली ले आई ,शाखा प्रबन्धक हरि चन्द्र चौरशिया ने दो नामजद लोगों के विरुद्ध अकबरपुर पुलिस को तहरीर दी है ,जिसमे एक सफाई कर्मी बताया जा रहा है जिसकी तैनाती जहाँगीरगंज विकास खण्ड छेत्र में हुई है,दोनों ही आरोपी इब्राहिमपुर थाना छेत्र के रहने वाले हैं,अपरपुलिस अधीक्षक ए के राय कहना है कि दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें जेल भेजा जाएगा ,इस अच्छे कार्य के लिए पुलिस कर्मियों और उस चौकीदार को पुरस्कृत किया जाएगा।