Home Breaking News बैडमिंटन 2020 सीजन पूरा होगा जनवरी 2021 में: बीडब्ल्यूएफ
Breaking Newsखेल

बैडमिंटन 2020 सीजन पूरा होगा जनवरी 2021 में: बीडब्ल्यूएफ

Share
Share

कुआलालम्पुर| विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने घोषणा की है कि विश्व टूर 2020 का एशियाई चरण अगले साल जनवरी में होगा और इसका मतलब है कि 2020 का सीजन 2021 में समाप्त होगा। बीडब्ल्यूएफ ने शुक्रवार को कहा कि विश्व टूर के एशियाई चरण के टूर्नामेंटों को साजोसामान संबंधी जटिलताओं के कारण स्थगित कर दिया गया है।

एशियाई चरण के मुकाबले पहले नवंबर में होने थे लेकिन अब इनका आयोजन जनवरी में बैंकॉक में किया जाएगा। इन टूर्नामेंटों में दो सुपर 1000 टूर्नामेंट और विश्व टूर फाइनल्स शामिल हैं।

बीडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष पोल-एरिक होयर लार्सन और इसके महासचिव थॉमस लुंड ने एक संयुक्त बयान में कहा कि टूर्नामेंट को स्थगित करने से विश्व रैंकिंग और अगले सीजन के बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट कैलेंडर पर असर पड़ेगा लेकिन यह सबसे अच्छा विकल्प था।

बीडब्ल्यूएफ ने इस महीने ही थॉमस एंड उबर कप से कई देशों के हटने के बाद अब इस बैडमिंटन टूर्नामेंट को स्थगित करने की घोषणा की थी। थॉमस एंड उबर कप का आयोजन अगले महीने डेनमार्क में तीन 11 से अक्टूबर तक होना था।

इस टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार किसी शीर्ष स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरूआत होनी थी।

See also  Noida News: बदमाश मनोज नगला का भाई मुठभेड़ में गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...