Home Breaking News बैराज पुल से लगाते हैं मासूम मौत की छलांग
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

बैराज पुल से लगाते हैं मासूम मौत की छलांग

Share
Share

 नीरज शर्मा की खबर:-

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के मामन गांव से होकर बह रही गंग नहर में छोटे-छोटे मासूम बच्चे अपनी जान हथेली पर लेकर जर जर पड़े बैराज पूल से कूदकर नहाते हैं। किस तरह यह लोग अपनी जान को दांव पर लगाते हुए तकरीबन 50 फीट ऊंचाई से पानी में कूद रहे हैं । छोटे-छोटे बच्चे व नौजवान गर्मी से निजात पाने के लिए अपनी ज़िन्दगी से खेल रहें हैं।बैराज की हालत देखते हुए कहा जा सकता है की ये सिंचाई विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है क्योंकि बैराज पर कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं है जो इन बच्चों को मना कर सके इतनी ऊंचाई से कूदकर कर नहाने से रोक सके। बच्चे अपनी जान हथेली पर लेकर यहां नहाने आ रहे हैं सभी का यह कहना है कि गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है गांव में लाइट भी सही समय पर नहीं आती है जिसके चलते इनको गर्मी से राहत पाने के लिए नदियों की ओर रुख करना पड़ता है। लेकिन सवाल यह है कि कोई सिक्योरिटी गार्ड क्यों बैराज पर नहीं है । यह बुलंदशहर की मामन गंग नहर का बैराज है जिसकी हालत बेहद जर जर है। कभी भी इस बैराज पर कोई दुर्घटना घटित हो सकती है ।यहां विभाग से कोई भी कर्मचारी नियुक्त नहीं किया गया है । जिसके चलते गांव के तमाम बच्चे पूरे दिन पुल पर उछल कूद करते रहते हैं जब की बैराज की हालत बेहद जर जर है वक्त रहते कोई एक्शन नहीं लिया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है ।

See also  तलवार से हमला कर आशा वर्कर की हत्या, हत्यारे का आधार कार्ड मौके पर मिला, परिजन बोले- पहले भी…
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...