Home Breaking News बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट स्विमिंग पूल में चिल करती आई नजर, फिल्मफेयर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट स्विमिंग पूल में चिल करती आई नजर, फिल्मफेयर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का 2 अप्रैल को कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद से वो अपने होम क्वारंटाइन हैं और कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हैं। वहीं उनकी इस दूरी को फिल्मी जगत काफी मिस कर रहा है। फिल्मफेयर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस का एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो स्विमिंग पूल में चिल करती नजर आ रही हैं।

इस फोटो में वो प्रिंटेड येलो कलर की बिकिनी में डार्क सनग्लासेस लगाए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के इस फोटो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और फोटो पर जमकर लाइक कमेंट कर रहे हैं। फिल्मफेयर ने फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक खास कैप्शन भी लिखा है।

हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक सनकिस्ड सेल्फी शेयर की थी। इस फोटो को इंस्टा. पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘सपने देखने वाले कभी जगते नहीं हैं।’ बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आरआरआर’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो लीड एक्ट्रेस सीता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म ‘आरआरआर’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभा रहे हैं। तो वहीं एनटीआर कोमाराम भीम का लीड रोल प्ले कर रहे हैं।

इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन भी फिल्म में अहम रोल निभा रहे हैं। फिल्म को इस साल अक्टूबर माह में रिलीज किया जा सकता है। इसके अलावा अभिनेत्री संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो लीड़ गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं। ये फिल्म एस हुसैन की बुक माफिया क्वीन इन मुंबई पर आधारित है।

See also  पाकिस्तान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अपनी ही सेना को लेकर दिया ऐसा बयान

साथ ही वो अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्राह्मास्त्र’ में नजर आने वाली हैं, अभिनेत्री आलिया भट्ट के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर, नागा अर्जुन, मौनी रॉय भी अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...