Home Breaking News बोर करते समय पानी की जगह अचानक निकलने लगी आग, बोरिंग मशीन जलकर हुई खाक
Breaking Newsराष्ट्रीय

बोर करते समय पानी की जगह अचानक निकलने लगी आग, बोरिंग मशीन जलकर हुई खाक

Share
Share

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एक विद्यालय के परिसर में बोरवेल के लिए खुदाई चल रही थी। मशीन इस काम में लगी थी, इसी बीच बोरवेल के गडढे से पानी तो बाहर नहीं आया, गैस निकलने के साथ आग की लपटें जरुर उठने लगीं। बाद में किसी तरह नाइटोजन गैस की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। बताया गया है कि गुनौर तहसील के झुटका क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय में पेयजल के लिए बोरिंग मशीन की मदद से खुदाई कराई जा रही थी। इसी दौरान खुदाई वाले गड्ढे से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप ले लिया और वहां मौजूद लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई । मशीन का चालक किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल पाया।

बताया गया है कि आग की लपटें लगातार बढ़ती गई और उसने बोरिंग के काम में लगी मशीन को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग केा बुझाने के लिए बाल्टियों से पानी डाला मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। उसके बाद फायर बिग्रेड केा भी बुलाया गया।

आग के काबू में न आने पर नाइटोजन गैस का इंतजाम किया गया और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार यह आग कैसे लगी, इसका परीक्षण कराया जा रहा है। संभावना इस बात की जताई जा रही है कि हो सकता है कि प्राकृतिक गैस हो अथवा अन्य ज्वलनशील पदार्थ का भंडार उस स्थान पर मौजूद हो।

See also  नवविवाहिता को ज़हर देकर मार डाला,एफआईआर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...