Home Breaking News ब्रिटेन ने पाकिस्तान समेत इन देशों के लोगों की एंट्री पर लगाया बैन, जानें कारण
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने पाकिस्तान समेत इन देशों के लोगों की एंट्री पर लगाया बैन, जानें कारण

Share
Share

लंदन। ब्रिटेन में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर पाकिस्‍तान, फिलीपींस, केन्‍या और बांग्‍लादेश से आने वाले यात्रियों के देश में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये प्रतिबंध 9 अप्रैल की सुबह 4 बजे से लागू हो जाएगा। सरकार की तरफ से इन देशों को रेड लिस्‍ट में डाला गया है। आपको बता दें कि इस लिस्‍ट में पहले से ही कुछ देश शामिल हैं। सरकार ने ये फैसला इन देशों में बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया है।

सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि जो भी कोई दस दिन पहले भी इन देशों में गया होगा उसको ब्रिटेन में घुसने नहीं दिया जाएगा। हालांकि ये नियम ब्रिटेन और आयरिश पासपोर्ट रखने वालों पर लागू नहीं होगा। इसके अलावा उन पर भी ये नियम लागू नहीं होगा जिन्‍हें ब्रिटेन में रहने का अधिकार है। लेकिन यदि ये भी ब्रिटेन में आते हैं तो इन्‍हें भी होटल में दस दिनों के लिए क्‍वारंटीन होना होगा। क्‍वारंटीन में रहते हुए ही यात्रियों के दो बार टेस्‍ट किए जाएंगे। इस रिपोर्ट में नेगेटिव आने के बाद भी उन्‍हें दस दिनों का क्‍वारंटीन का समय पूरा करना ही होगा।

आदेश में ट्रेवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि ब्रिटेन आने वाले लोग पहले अच्‍छी तरह से चीजों को जान और समझ लें। आपको बता दें कि ब्रिटेन ने बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर पहले से ही करीब 40 देशों के यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि यदि जरूरत न हो तो लोग विदेश यात्रा पर जाने से परहेज करें। अधिकारियों को बिना की जरूरी कारण के विदेश यात्रा करने वालों पर सरकार की तरफ से 5 हजार पाउंड का जुर्माना लगाने का आदेश पहले से ही दिया जा चुका है। इस नए आदेश को भी इसी माह लागू होना है। इसको कोरोना वायरस की रोकथाम को बनाए नए नियमों में शामिल किया गया है।

See also  नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध, धारा-144 हुई लागू

ब्रिटेन में आने वाले दिनों में आ रही ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों को लेकर लोगों के मन में काफी असमंजस है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का कहना है कि लोगों में असमंजस है कि क्‍या होगा। हालांकि उन्‍होंने कहा है कि इसके बाद में 5 अप्रैल को बता दिया जाएगा। लोगों में सरकार के फैसले को जानने के लिए उतावलापन दिखाई दे रहा है। बीबीसी के मुताबिक अगले सप्‍ताह से देश छोड़ने वालों पर भी नए नियम के तहत जुर्माना लगाया जा सकता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...