Home Breaking News ब्लू बिकिनी में Mouni Roy का ग्लैमसर अवतार, तस्वीरें देख कहेंगे WOW
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

ब्लू बिकिनी में Mouni Roy का ग्लैमसर अवतार, तस्वीरें देख कहेंगे WOW

Share
Share

नई दिल्ली। छोटे पर्दे की ‘नागिन’ मॉनी रॉन अपने वीकेंड और खुशनुमा बना रही हैं। बॉलीवुड में अपने ग्लैमर्स अंदाज से लोगों के होश उड़ाने वाली ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। फैंस उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। मौनी ने हाल ही में अपने फैंस को अपनी बोल्ड तस्वीरों से मदहोश कर दिया।

मौनी रॉय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। समंदर के बीच ब्लू बिकिनी में मौनी ने एक साथ कई बोल्ड पोज दिए हैं। इस हॉट टू-पीस में एक्ट्रेस की परफेक्ट बिकिनी बॉडी फ्लॉन्ट हो रही है। मॉनी ने फोटो के साथ कैप्शन में राल्फ वाल्डो इमर्सन का कोट लिखा, ‘ लिव इन द सनशाइन, स्विम द सी, ड्रिंक द वाइल्ड एयर’।

वैसे मौनी अक्सर अपनी हॉट पिक्स से फैंस को हैरान कर देती हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले ही मौनी के साथ एक फैन ने बेहद शर्मनाक हरकत की थी। सोशस मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, यह वीडियो जूहू स्‍थ‍ित एक डबिंग स्‍टूडियो के बाहर का था। आप देख सकते हैं कि मौनी को फैंस ने घेर रखा है। सब उनके साथ सेल्‍फी ले रहे हैं। तभी अचानक एक फैन ने जाने-अनजाने मौनी को टच किया। मौनी इससे असहज हो गईं। वह हैरान हो गईं, डर गईं और उनके मुंह से निकला, ‘अरे….’ हालांकि, इसके फौरन बाद मौनी वहां से स्‍टूडियो के अंदर चली गईं।

बता दें कि मौनी राय इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। खबर है कि वह जनवरी, 2022 में बॉयफ्रेंड सूरज नाम्‍ब‍ियार से शादी करने वाली है। वैसे, मौनी का फिल्मी करियर भी बढ़िया चल रहा है। आप उन्हें जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्‍त्र’ फिल्‍म मे देखने वाले हैं। अयान मुखर्जी की इस फिल्‍म में मौनी नेगेटिव रोल में नजर आएंगी।

See also  Accident in Roorkee: दिल्‍ली से हरिद्वार गंगा जल लेने आ रहे थे श्रद्धालु, उससे पहले ही खींच ले गई मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...