Home उत्तरप्रदेश ब्लैक फंगस बना गाजियाबाद में जान का दुश्मन
उत्तरप्रदेश

ब्लैक फंगस बना गाजियाबाद में जान का दुश्मन

Share
Share

गाजियाबाद। गाजियाबाद में ब्लैक फंगस से पीड़ित एक मरीज को इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई है। अभी जिले में 25 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है। नूरनगर सिहानी में रहने वाले पुष्पेंद्र ने बताया कि उसके पिता राजा राम (57) को 24 अप्रैल को बुखार आया था। दो मई को कोरोना की पुष्टि हुई थी। संजयनगर स्थित कोविड लेवल-2 में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल में इलाज में लापरवाही से सांस की दिक्कत होने लगी। इसके बाद वसुंधरा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें इलाज के दौरान स्टेरॉयड दिया गया था। धीरे-धीरे उनकी आंखों की पुतलियां टेढ़ी हो गईं। इसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि ईएनटी सर्जन को दिखाइए। परिजन उन्हें राजनगर ईएनटी अस्पताल में ले गए, लेकिन दवाई उपलब्ध नहीं हो पाई। इस मामले में सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता का कहना है कि अभी किसी मौत के बारे में कोई सूचना नहीं है।

See also  पहाड़ो में होने वाली बारिश के बाद बुलंदशहर में भी गंगा के जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है।
Share
Related Articles
उत्तरप्रदेश

जेवर विधानसभा को मिली नए सर्वोदय विद्यालय की सौगात

लगभग 46 करोड रुपए की धनराशि से शीघ्र होगा निर्माण कार्य आरंभ...

उत्तरप्रदेश

भाकियू नेता बोले- ‘किसान आंदोलन नहीं होगा…’, भाजपा-रालोद गठबंधन पर राकेश टिकैत की दो टूक

दाहा। दोघट कस्बे में एक शादी समारोह में आए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता...