चमोली। योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज भगवान बदरीनाथ के दर्शन करेंगे। इसके बाद यूपी पर्यटन आवास गृह का भी शिलान्यास करेेंगे। बदरीनाथ धाम में 10 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। दोनों सीएम माणा में आइटीबीपी कैंप में जवानों से भी मिल सकते हैं।
बता दें कि बीते रोज केदारनाथ में जबरदस्त बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आठ घंटे फंसे रहे थे। धाम में तड़के चार बजे शुरू हुई बर्फबारी शाम चार बजे तक जारी रही। 12 घंटे बाद हिमपात रुका तो शाम पांच बजे हेलीकॉप्टर ने चमोली जिले के गौचर के लिए उड़ान भरी। गौचर में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को दोनों नेता बदरीनाथ जाएंगे।