Home Breaking News भवन निर्माण के लिए सीमेंट की जानकारी लेने के चक्कर में गवां दिए करीब पौने दो लाख रुपये
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

भवन निर्माण के लिए सीमेंट की जानकारी लेने के चक्कर में गवां दिए करीब पौने दो लाख रुपये

Share
Share

देहरादून। भवन निर्माण के लिए सीमेंट की जानकारी लेने के चक्कर में एक व्यक्ति ने करीब पौने दो लाख रुपये गवां दिए। अज्ञात ने खुद को सीमेंट कंपनी का कर्मचारी बता खाते से रकम उड़ा दी। साइबर क्राइम पुलिस को मिली शिकायत में प्रीत विहार निवासी अमित सूरी ने बताया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। बताया कि तीन मार्च को मकान बनाने के लिए सीमेंट खरीदने के उद्देश्य से उन्होंने इंटरनेट पर अंबुजा सीमेंट का नंबर खोजा। सर्च रिजल्ट में आए एक नंबर पर कॉल करने पर उन्हें एक अज्ञात ने खुद को अंबुजा सीमेंट कंपनी का कर्मचारी बताया।

आरोपित ने 600 बैग सीमेंट खरीदने के लिए उन्हें वाट्सएप के माध्यम से बैंक खाता नंबर भेजा। जिस खाते पर उन्होंने निरंजनपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में एक लाख, 69 हजार, आठ सौ रुपये का चेक लगाया। पीड़ित ने कहा कि उन्हें दो से तीन दिन के भीतर सीमेंट की डिलीवरी का वादा किया गया था, लेकिन जब तीन दिन बाद भी उन्हें सीमेंट नहीं भेजा गया तो उन्होंने उक्त व्यक्ति से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपित ने फोन नहीं उठाया। जिस पर उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने बैंक जाकर पता किया। पता चला कि आरोपित की ओर से दिया गया बैंक खाता कोलकाता के बुर्रा बाजार का है और उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कस्टमर केयर प्रतिनिधि बन डेढ़ लाख रुपये ठगे

वसंत विहार क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को साइबर ठग ने करीब डेढ़ लाख रुपये का चूना लगा दिया। खुद को बीएसएनएल का कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताकर आरोपित ने खाते से रकम उड़ा दी। पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार, जीएमएस रोड निवासी ललित कुमार को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। अज्ञात ने खुद को कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताया और फोन पर एक एप डाउनलोड करने को कहा। टीम व्युअर क्विक स्‍पोर्ट एप के जरिये आरोपित ने धोखे से उनकी गोपनीय जानकारी हासिल कर ली और खाते से एक लाख, 47 हजार रुपये निकाल लिए।

See also  हिजाब विवाद: छात्राओं को हिजाब पहनने से रोकने पर कर्नाटक में प्रिंसिपल को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की शिकायत
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...