नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर के भाईपूरा गांव में दूल्हा शाकिर अपनी दुल्हन इमराना को हेलीकॉप्टर से विदा कर अपने घर ले आया राशिद की बचपन की ख्वाहिश थी कि वह अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में घुमा कर अपने घर लेकर जाएगा,दूल्हा शाकिर अपनी बचपन की ख्वाहिश पूरी करते हुए बहुत खुश है और हेलीकॉप्टर से दुल्हन को घुमाते हुए अपने घर ले आया,तो वही आसपास के सभी गांवों में हेलीकॉप्टर से बारात आने पर चर्चा का विषय बना हुआ है,
आपको बता दें दूल्हा शाकिर सऊदी में फ्रिज व ऐसी का काम करता है और शादी करने के लिए कुछ महीने पहले ही अपने गांव भाईपुरा आया हुआ था,दुल्हन इमराना और दूल्हा राशि एक ही गांव भाईपूरा के रहने वाले हैं, दूल्हे के चाचा राशिद का कहना है के भतीजे शाकिर की बचपन की ख्वाहिश पूरी करने में हमने भी सहयोग किया है और पूरे ही परिवार और गांव में खुशी की लहर है, दूल्हे के चाचा राशिद का कहना है कि वह आगे भी अपने बच्चों की शादी शानो शौकत के साथ हेलीकॉप्टर से ही करेंगे।