नीरज शर्मा की रिपोर्ट
औरंगाबाद: किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को भाकियू हरपाल गुट के पदाधिकारियों की लखावटी स्टेडियम महापंचायत आहूत की गई। पंचायत में किसानों ने लखावटी एडीओ पंचायत और पशु चिकित्सालय प्रभारी को पंचायत के बीच बैठाकर उन्हें बंधक बना लिया। किसानों ने पशु चिकित्सालय प्रभारी को जमकर खरीखोटी सुनाई। बाद में किसानों ने प्रदर्शन कर इंस्पेक्टर औरंगाबाद को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को लखावटी स्टेडियम में आयोजित भाकियू हरपाल गुट के पदाधिकारियों की महापंचायत में जिलाध्यक्ष कपिल सिरोही ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते है तो सरकार किसानों पर लाठी चार्ज कराती है। गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर गन्ने का बकाया करोड़ों रूपये पड़ा हुआ है। जिसका अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। लखावटी ब्लाक के एडीओ पंचायत श्रीपाल सिंह और पशु चिकित्सालय प्रभारी को डा, चंद्रजीत सिंह को किसानों ने बंधक बनाकर अपने बीच बैठा लिया। गुस्साये किसानों ने डा, चंद्रजीत सिंह का जमकर खरीखोटी सुनाई। भाकियू मंडलाध्यक्ष सूबेदार बिजेन्द्र सिंह ने नलकूपों के बढ़ाये गये लोड और बिलों में कई गुना बढ़ोत्तरी कर किसानों के साथ शोषण किया जा रहा है। किसानों के साथ किये जा रहे शोषण को भाकियू किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
बाद में भाकियू पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन औरंगाबाद इंस्पेक्टर रामसेन सिंह को सौंपा। पंचायत में रिंकू चैधरी, सेन्सरपाल सिंह, प्रहलाद सिंह, शमीम अहमद, गुलबीर सिंह, रियाज अहमद, धर्मेन्द्र सिरोही, दिनेश फौजी, भोपाल सिंह, चैधरी बिन्नू सिंह, टेकराम सिंह, दीपक तेवतिया, नरेश कुमार, अनिल कुमार, सुखवीर सिंह, राजीव कुमार, अरविंद सिरोही, राजपाल सिंह, श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।