Home प्राधिकरण भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने यमुना प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन किया |
प्राधिकरणयमुना प्राधिकरण

भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने यमुना प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन किया |

Share
Share

ग्रेटर नोएडा आज दिनांक 25 अप्रैल दिन बुधवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की पंचायत यमुना प्राधिकरण पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर शयौराज के नेतृत्व में हुई जिसमें जेवर एयर पोर्ट एवं यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्रों का मुआवजा पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की बराबर घोषित किया जाए, 64,7 प्रतिशत बकाया मुआवजा 18 % ब्याज दर लगाकर किसानों को दिया जाऐ,सभी प्राईवेट संस्थानो,स्कूल, अस्पतालो एवं तीनों प्राधिकरणों में शिक्षा अनुसार क्षेत्र के युवक युवतियों को 50 % कोटा निर्धारित किया जाए व यमुना प्राधिकरण में आने वाली कम्पनियों में जिस किसान की जमीन गई है उसकी लीज डीड में प्रत्येक किसान के बच्चो को नौकरी वर्णित की जाए इसके साथ साथ प्रत्येक गांव में खेल परिसर व मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाये आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य मंत्री के नाम यमुना प्राधिकरण के सी ई ओ को 21 सूत्रिय मांगो का ज्ञापन सौंपा सी ई ओ यमुना प्राधिकरण ने सभी समस्याओं का जल्दी ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया जिसके बाद पंचायत का समापन किया गया इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विश्वास गुर्जर चौधरी बाली सिंह, सोरन प्रधान, प्रताप सिंह, अशोक नागर, रमेश कसाना, मटरू नागर, राजेश उपाध्याय, अमित भाटी, ओमदत्त चौहान, बिनोद भाटी, संजय शर्मा, राजमल सिंह, नरसिंह पाल,रामानंद कसाना,दीपक चौधरी, सुमित चपरगढ, उदयभान मलिक, ब्रिजेश नवादा, जयप्रकाश नागर, दुर्गेश शर्मा,हरेन्द्र कसाना सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Domain List Download

See also  तीनों प्राधिकरण के खिलाफ 18 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत को लेकर कई गांवो में पंचायत हुई
Share
Related Articles