Home Breaking News भाजपा अध्‍यक्ष नड्डा ने चीन से राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले चंदे पर सोनिया से पूछे 10 सवाल
Breaking Newsराजनीतिराष्ट्रीय

भाजपा अध्‍यक्ष नड्डा ने चीन से राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले चंदे पर सोनिया से पूछे 10 सवाल

Share
Share

नई दिल्‍ल। भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कांग्रेस पर करारा हमला बोला। उन्‍होंने सीधा कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से पूछा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से कितना पैसा मिला। भाजपा अध्‍यक्ष ने कांग्रेस नेताओं से एक के बाद एक कुल 10 सवाल पूछे। भाजपा अध्‍यक्ष ने कांग्रेस और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन की ओर से राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा क्यों और कितना पैसा दिया गया?

भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा मैं सोनिया जी को यह कहना चाहता हूं कि कोरोना के कारण या चीन की स्थिति के कारण मूल सवालों से बचने की कोशिश नहीं करें। भारत की सेना देश की और हमारी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। भाजपा अध्‍यक्ष ने अगला सवाल किया कि 130 करोड़ देशवासी जानना चाहते हैं कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए क्या-क्या काम किया और किस तरह से आपने देश के विश्‍वास के साथ विश्वासघात किया है।

नड्डा ने कहा कि कुछ दिन पहले ट्वीट करके राजीव गांधी फाउंडेशन पर सवाल उठाए थे आज पी चिदंबरम कहते हैं कि फाउंडेशन पैसे लौटा देगा। देश के पूर्व वित्त मंत्री जो खुद बेल पर हों उसके द्वारा ये स्वीकारना कि देश के अहित में फाउंडेशन ने नियम की अवहेलना करते हुए फंड लिया। आज देश जानना चाहता है कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच क्या रिश्‍ता है? दोनों के बीच हस्ताक्षरित और अहस्ताक्षरित MoU क्या है?

भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि RCEP का हिस्सा बनने की क्या जरूरत थी? चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 1.1 बिलियन अमरीकी डॉलर से बढ़कर 36.2 बिलियन अमरीकी डॉलर कैसे हो गया? उन्‍होंने कहा कि देश की जनता इसका जवाब जानना चाहती है कि पीएम नेशनल रिलीफ फंड जो लोगों की सेवा और उनको राहत पहुंचाने के लिए है उससे 2005-08 तक राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा क्यों जारी किया गया?

See also  लगातार सातवें सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, दो सालों के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

नड्डा ने बड़े आरोपों के साथ यह भी पूछा कि जनता यह जानना चाहती है कि यूपीए शासन में कई केंद्रीय मंत्रालयों, सेल, गेल, एसबीआई, अन्य पर राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा देने के लिए क्‍यों दबाव बनाया गया। तत्‍कालीन पीएम नेशनल रिलीफ फंड का ऑडिटर कौन था? इसके जवाब में नड्डा ने कहा कि ठाकुर वैद्यनाथन एंड अय्यर कंपनी ऑडिटर थी। रामेश्वर ठाकुर इसके फाउंडर थे। वो राज्य सभा के सांसद थे और चार राज्यों के राज्यपाल रहे। कई दशकों तक उसके ऑडिटर रहे… ऐसा क्‍यों।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...