Home Breaking News भाजपा को अखिलेश ने बताया झूठ बोलने में नंबर वन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

भाजपा को अखिलेश ने बताया झूठ बोलने में नंबर वन

Share
Share

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा को नकली शराब बेचने और झूठ बोलने में नंबर वन पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में राजनैतिक हस्तक्षेप ठीक नहीं है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने समाजवादी पार्टी को कोई वॉकओवर नहीं दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलने में नंबर वन है। विधान परिषद में दोनों प्रत्याशियों की जीत तय होने पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने समाजवादी पार्टी के भय से 11 वां प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के ऑफिस में लंबे अंतराल के बाद पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी पहुंचे और अखिलेश यादव के साथ मंच पर बैठे।

उन्होंने कहा कि भाजपा तो उत्तर प्रदेश में सिर्फ हमसे ही भयभीत रहती है। समाजवादी पार्टी के डर के कारण भाजपा ने अपना 11वां प्रत्याशी नहीं खड़ा किया। सहयोगी दल के विधायकों के साथ ही भाजपा अपने दम पर भी 11वां प्रत्याशी उतार सकती थी, लेकिन भाजपा को मालूम है कि बड़ी संख्या में उनके विधायक सरकार के काम से असंतुष्ट हैं। हम तो दावा के साथ कह रहे हैं कि भाजपा के लोग तो बगावत करने को तैयार थे हमारी गलती हो गयी जो हमने विधान परिषद में तीसरा प्रत्याशी नही लड़ाया।

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज चल रहा है। यहां पर तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर हत्या और दंगा करवाने के आरोप हैं। ये लोग अपने ऊपर लगे आरोप को वापस लेने में लगे हैं।

See also  स्कूली बच्चों से भरी बस पर गोलियां चलाने वाले दबोचे, मुठभेड़ में पकड़े गए तीनों आरोपी

उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से देश में नौकरियां घट रही हैं। निजीकरण तेजी से हो रहा है। शिक्षा में राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ गया है। भाजपा के लोग छात्र संघ का चुनाव नहीं कराना चाहते हैं। युवाओं पर आज एनएसए लगाया जा रहा है। शिक्षा संस्थाओं की फीस बेतहाशा बढ़ रही है। आगे चलकर गांव, गरीब, किसान के बेटे नहीं पढ़ पाएंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...