Home Breaking News भाजपा ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और बहुगुणा का नाम नहीं
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

भाजपा ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और बहुगुणा का नाम नहीं

Share
Share

मानिला (अल्मोड़ा) : सल्ट उपचुनाव के लिए कांग्रेस के 30 स्टार प्रचारकों को टक्कर देने के लिए भाजपा ने भी टॉप-30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। खास बात है कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह की ओर से भेजी गई लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जगह नहीं दी गई है। जबकि कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए मंत्रियों को स्टार प्रचारक के रूप में वजन दिया गया है।

कांग्रेस ने भी सल्ट उपचुनाव में माहौल अपने पक्ष में बनाने के लिए मंगलवार को स्टार प्रचारक तय कर दिए थे। इनमें राष्‍ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश, पूर्व सीएम हरीश रावत, उपनेता प्रतिपक्ष करन सिंह माहरा समेत 30 दिग्गज शामिल हैं। इधर बुधवार को भाजपा की ओर से भी स्टार प्रचारकों के नाम घोषित कर दिए गए।

टॉप-30 में जहां हाईकमान ने हरीश रावत सरकार से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए मौजूदा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्या को पूरा महत्व दिया है। वहीं चार साल सीएम रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत को सूची से बाहर रखा गया। शाम को सूची सार्वजनिक होने के बाद खुद भाजपाई भी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को लिस्ट में जगह न दिए जाने से हैरान नजर आए।

See also  स्‍टार्टअप से सपनों को नई उड़ान, सरकार ऐसे करेगी आपकी मदद
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...