दनकौर: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन की समीक्षा बैठक 20 सितंबर 2021 समय दोपहर 12:00 गांव ढाकवाला दनकौर सुरेंद्र नागर जी के आवास पर रखी गई जिसकी अध्यक्षता महाराज सिंह एवं संचालन सुनील प्रधान ने किया
आगरा मंडल प्रभारी सुभाष चौधरी ने कहा संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 27 मैं सितंबर 2021 भारत बंद का आवाहन है हमें संपूर्ण भारत को बंद करना है और भारत बंद सफल बनाना है
मुरादाबाद मंडल प्रभारी पवन खटाना ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हमारे गौतम बुद्ध नगर जिले में आ रहे हैं तीनो प्राधिकरण के अधिकारियों ने पिछले 4 साल 6 महीने किसानों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया है हम सभी किसान चाहते हैं किसानों की समस्याओं को समाधान 64,7% मुआवजा 10 पर्सेंट प्लॉट किसानों का नहीं मिल रहा है क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है 22 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल किसानों की समस्याओं अवगत कराएं या तीनों प्राधिकरण के सीईओ एवं प्रशासनिक अधिकारी समस्याओं को विस्तार में भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करके समझ कर समाधान कराएं अगर मुख्यमंत्री जी से वार्ता नहीं होती है और पुलिस प्रशासन एवं प्राधिकरण मुख्यमंत्री जी के आने से पहले वार्ता नहीं करते हैं तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक 22 तारीख को तो हम कोई विरोध नहीं करेंगे परंतु आने वाली 27 सितंबर भारत बंद पर भारतीय किसान यूनियन परी चौक को जाम कर धरना प्रदर्शन करेंगे किसानों की समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक में अनित कसाना सुनील प्रधान सुरेंद्र नागर राजे प्रधान परविंदर अवाना महेश खटाना प्रमोद सफीपुर अंकुर शर्मा धर्मेंद्र चपराना प्रीतम नागर ओम सिंह अवाना धर्मपाल स्वामी गजेंद्र चौधरी सुंदर खटाना संदीप खटाना संजू नागर इंद्रेश तुगलपुर भिखारी प्रधान रविंद्र भगत जी चंद्रपाल बाबूजी भगत सिंह तुगलपुर अंकुर शर्मा अमित डेढा आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे