Home Breaking News भारतीय किसान संगठन ने संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

भारतीय किसान संगठन ने संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Share
Share

सुशील त्यागी

नोएडा। भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के निर्देशानुसार भारतीय किसान संगठन के पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सरायघासी के नेतृत्व में आज पेट्रोल डीजल व गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्राम गढ़ी चौखंडी में सुबह भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित होने लगे तभी सुबह मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर सभी प्रदर्शनकारियों को गढ़ी चौखंडी में रोक लिया नोकझोंक के दौरान मौके पर पहुंची एसीपी अब्दुल कादिर सेंट्रल जोन नोएडा पहुंच गए उन्होंने भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता की और अपील की कोरोना नामक वैश्विक महामारी अभी खत्म नहीं हुई है किसानों ने जनहित का ध्यान रखते एसीपी अब्दुल कादिर सेंट्रल नोएडा को ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सरायघासी ने कहा कि सरकार किसानों के साथ-साथ आम जनमानस की अनदेखी कर रही है आज के समय में चंद राज्यों को छोड़ दिया जाए तो सभी राज्यों में पेट्रोल व डीजल के दाम 100 के पार पहुंच चुके हैं रसोई गैस के दाम 900 के आसपास पहुंच गए हैं इस महंगाई का नतीजा निजीकरण है क्योंकि कुछ समय पूर्व में पेट्रोलियम मंत्री ने मीडिया को अपना वक्तव्य बताते हुए कहा था की पेट्रोल और डीजल एवं गैस के दाम कम करने हमारे हाथ में नहीं है इनको तो सिर्फ पेट्रोलियम पदार्थों से जुड़ी हुई संस्थान ही कम कर सकते हैं वही किसान पिछले 7 महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर बैठा हुआ है लेकिन सरकार अपने तानाशाही रवैया अपनाते हुए उनकी नहीं सुन रही है लेकिन किसान जब तक कृषि के तीनों काले कानून वापस नहीं हो जाते और एमएसपी पर कानून नहीं बन जाता तब तक घर वापस नहीं जाएंगे आज कृषि के कार्य डीजल से ही होते हैं और प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना के नाम पर जो गैस सिलेंडर आम लोगों को दिए हैं वह गैस सिलेंडर महंगाई की वजह से खाली पड़े हैं लेकिन सरकार को आम जनमानस की नहीं सूझ रही है वही सरकार अपने मंत्रियों के इस्तीफे ले रही है और नए लोगों को मंत्री बना रही है इससे स्पष्ट होता है कि सरकार फेल हो चुकी है सरकार रेल के डिब्बे बदल कर यह साबित कर रही है की रेल नई है और सही से चलेगी डब्बे बदलने से रेल नहीं नहीं हो जाती है अब किसान 2022 में उत्तर प्रदेश में और 2024 में केंद्र सरकार का इंजन बदल कर नई रेल लाने का काम करेंगे भारतीय किसान संगठन मांग करता है की डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दामों को नियंत्रित किया जाए जिससे आम जनमानस का भला हो सके इस मौके पर अशोक यादव, रणवीर प्रधान,सत्ते प्रधान,राजवीर पहलवान,डालचन्द,कल्याण सिंह, घनश्याम,धर्मवीर मास्टर जी, राजकुमार शर्मा,जितेन्द्र यादव, रिन्कू यादव आदि मौजूद रहे।

See also  नोएडा: स्कोडा के बंद पड़े सर्विस सेंटर में लगी आग, कई गाड़ियां जलकर हुईं खाक
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...