Home Breaking News भारतीय विदेश विभाग पूछताछ को लेकर यूएई दूतावास के संपर्क में है
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

भारतीय विदेश विभाग पूछताछ को लेकर यूएई दूतावास के संपर्क में है

Share
Share

नई दिल्ली। केरल के सोना तस्करी मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इस पूरे मामले की जांच को लेकर दुबई (यूएई) के संपर्क में हैं। केरल सोना तस्करी मामले के संबंध में यूएई वाणिज्य दूतावास के लोग रविवार को दिल्ली आए थे और अब वो जा चुके हैं।

केरल में सोना तस्करी के मामले में एनआइए की एफआइआर के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी सक्रिय हो गया है। सोना तस्करी के पीछे बड़ी साजिश की आशंका को देखते हुए ईडी मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर सकता है। पीएमएलए के तहत ईडी को सोना तस्करी से बनाई गई आरोपितों की सारी संपत्ति जब्त करने और बैंक खाते कब्जे में लेने का अधिकार है।

स्वपना सुरेश को बेंगलुरू से किया गया गिरफ्तार

एफआइआर दर्ज होने के साथ ही एनआइए ने इस मामले में दो आरोपितों स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों को फिलहाल दो दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पांच जुलाई को पकड़ा गया था 15 करोड़ रुपये का 30 किलोग्राम सोना

पांच जुलाई को तिरुअनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने करीब 15 करोड़ की 30 किलोग्राम सोने की एक खेप को जब्त किया था। सोना संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के महावाणिज्य दूतावास के एक राजनयिक के नाम एयर कार्गो के जरिये भेजा गया था। इस मामले में सारिथ पीएस, स्वप्ना सुरेश, फैजल फरीद व संदीप के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) समेत आइपीसी की अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। सारिथ, स्वप्ना व संदीप की गिरफ्तारी हो चुकी है।

See also  उत्तराखंड पुलिस कस्टडी से भागे आरोपी चोर ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...