Home Breaking News भारत के नक्शे में छेड़छाड़ पर Twitter India के एमडी मनीष माहेश्वरी मुश्किल में, बुलंदशहर में दर्ज हुआ केस
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

भारत के नक्शे में छेड़छाड़ पर Twitter India के एमडी मनीष माहेश्वरी मुश्किल में, बुलंदशहर में दर्ज हुआ केस

Share
Share

बुलंदशहर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय नक्शे से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी और इंडिया हेड मनीष माहेश्वरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि खुर्जा नगर निवासी अधिवक्ता प्रवीण भाटी ने थाने में एक शिकायती तहरीर दी थी। भाटी ने बताया कि ट्विटर द्वारा भारत का एक ऐसा मानचित्र पेश किया गया, जिसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारत में नहीं बल्कि अलग देश के तौर पर चिन्हित किया गया। जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई है। जनमानस की भावनाएं भी आहत हुई है। इसी कारण मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उनके द्वारा दो पदाधिकारियों को नामित किया गया है। तहरीर के आधार पर मनीष माहेश्वरी और अमृता त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।

भाटी की शिकायत पर ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी को अपनी वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा दिखाने के लिए आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रांत सह संयोजक बजरंग दल के प्रवीण भाटी ने बताया, ” इस हरकत से देश के अन्य युवाओं की तरह मुझे भी ठेस पहुँची। यह भारत विरोधी मानसिकता को दर्शाता है । बचपन से जो सही नक्शा हमने देखा और पढ़ा है, उसको आप कौन होते है अधूरा दिखाने वाले। आप भारत की अखंडता संप्रभुता पर हमला कर रहे हैं। इस पर किसी ना किसी को तो आगे आना ही था। बजरंग दल युवा देशभक्तों का संगठन है, इस नाते हमने आगे आकर पहल की है।”

See also  रात में युवक अपने घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...