Home Breaking News भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उठ रहे सवालों पर राजीव शुक्ला बोले- खेलने से मना नहीं कर सकते
Breaking Newsखेल

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उठ रहे सवालों पर राजीव शुक्ला बोले- खेलने से मना नहीं कर सकते

Share
Share

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच आइसीसी टी20 विश्व कप में मुकाबला खेला जाना हैं। 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच हो रहे आयोजन की मेजबानी बीसीसीआइ कर रहा है। 24 अक्टूबर को दोनों टीमें ग्रुप मुकाबले में खेलेंगी। दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेला जाता है। जम्मू-कश्मीर में नागरिकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता और बीसीसीआइ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

शुक्ला ने कहा, ‘हम (जम्मू-कश्मीर में) हत्याओं की कड़ी निंदा करते हैं। आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जहां तक मैच (भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व में) का सवाल है, आइसीसी की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के तहत आप किसी के खिलाफ खेलने से मना नहीं कर सकते। आपको आइसीसी टूर्नामेंट में खेलना होता है।’

ऐसी चर्चा थी कि बीसीसीआइ और सरकार को आइसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में नागरिकों, विशेष रूप से गैर-स्थानीय लोगों की लक्ष्य बनाकर उनकी हत्याएं की जा रही हैं। शुक्ला ने कहा कि जहां आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला जाना चाहिए, क्योंकि यह एक आइसीसी टूर्नामेंट है।

आइसीसी विश्व कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप 1 में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के अलावा दो क्वालीफायर टीम होगी। ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड के अलावा दो क्वालीफायर टीमें जगह बनाएंगी। भारत का पहला 24 अक्टूबर को मुकाबला पाकिस्तान के साथ ही होना है। 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 03 नवंबर को अफगानिस्तान के साथ खेलना है। 5 नवंबर और फिर 8 नवंबर को भारत को दो क्वालीफायर टीमों के साथ खेलना है।

See also  बड़ी खबर: आईपीएल 2022 का शेड्यूल आया सामने, पहले मैच में धोनी और अय्यर भिड़ेंगे
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...