Home Breaking News भारत में अफगान एंबेसी ने प्रेजिडेंट अशरफ गनी को सुनाई खरी-खोटी, हैक हुआ ट्विटर अकाउंट
Breaking Newsटेक्नोलॉजीराष्ट्रीय

भारत में अफगान एंबेसी ने प्रेजिडेंट अशरफ गनी को सुनाई खरी-खोटी, हैक हुआ ट्विटर अकाउंट

Share
Share

नई दिल्ली। भारत में अफगान दूतावास के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया गया है। इसकी जानकारी सोमवार को दूतावास के प्रेस सेक्रेटरी अब्दुलहक आजाद ने दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। प्रेस सेक्रेटरी ने बताया, ‘भारत में अफगान दूतावास के ट्विटर हैंडल का एक्सेस नहीं हो रहा, एक मित्र ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भेजा जो मुझे नहीं दिखा। मैंने लॉग इन करने की कोशिश की लेकिन असफल रहा। ऐसा लग रहा कि यह हैक हो चुका है।’

भारत में अफगान दूतावास के ट्विटर अकाउंट की ओर से अशरफ गनी की तस्वीर के साथ पोस्ट किया गया है, ‘हमारा सिर शर्म से झुक गया है। अशरफ गनी अपने चमचों के साथ फरार हो गए। उन्होंने सब बर्बाद कर दिया है। हम एक भगोड़े के प्रति समर्पित होकर काम करने के लिए माफी मांगते हैं। उनकी सरकार हमारे इतिहास पर एक दाग होगी।’ इस ट्वीट में भारतीय विदेश मंत्रालय को भी टैग किया गया।

बता दें कि अब अफगानिस्तान में तालिबान पूरी तरह काबिज हो चुका है। वहां के कई राजनयिक समेत राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया। तालिबान आतंकियों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल का नियंत्रण अपने हाथों में लेते हुए राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया इसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़कर ताजिकिस्तान चले गए। तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने रविवार को कहा कि राजधानी काबुल में प्रवेश के लिए तालिबान को कहा गया। मुजाहिद ने टोलो न्यूज के साथ साक्षात्कार में यह भी कहा कि शहर में सुरक्षा हालात नियंत्रण में है।

See also  उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थमा, 10 फरवरी को 11 ज़िलों की 58 सीटों पर वोटिंग
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...