Home Breaking News भारत में कोरोना हो रहा अब पस्त, 24 घंटे में 60 हजार नए केस और 1674 मौतें, रिकवरी रेट से राहत
Breaking Newsराष्ट्रीय

भारत में कोरोना हो रहा अब पस्त, 24 घंटे में 60 हजार नए केस और 1674 मौतें, रिकवरी रेट से राहत

Share
Share

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के 60,753 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,23,546 हुई। 1,647 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,85,137 हो गई है। यह पिछले दो महीनों में लगातार दूसरा दिन है जब महामारी से दैनिक मौतों की संख्या 2,000 से नीचे आ गई है। यह लगातार 12वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए हैं।

15 जून को, भारत में 60,461 मामले दर्ज किए गए, जो 29 मार्च के बाद सबसे कम हैं। देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,98,23,546 है। सक्रिय मामले 10 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 7,60,019 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,85,137 मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 97,743 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक डिस्चार्ज हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 2,86,78,390 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 27,23,88,783 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 33,00,085 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 18 जून तक 38,92,07,637 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से शुक्रवार को 19,02,009 नमूनों की जांच की गई।

See also  बहन के हत्यारोपी को मान्य न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास व 10 हजार रूपये के अर्थदण्ड से किया दण्डित
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...