Home Breaking News भारत vs श्रीलंका सीरीज का पूरा कार्यक्रम, टीम इंडिया के साथ कौन-कौन जाएगा
Breaking Newsखेल

भारत vs श्रीलंका सीरीज का पूरा कार्यक्रम, टीम इंडिया के साथ कौन-कौन जाएगा

Share
Share

नई दिल्ली। नए कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम को तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका दौरे पर जाना है। फिलहाल कोरोना महामारी के चलते भारतीय चयनकर्ताओं की आवाजाही पर बैन है, लेकिन अब वे जल्द ही श्रीलंका दौरे पर होंगे। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाले चयन पैनल के दो चयनकर्ताओं को भारत के 20 सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ के साथ श्रीलंका दौरे पर जाने के लिए कहा है। समझा जाता है कि चयनकर्ता अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर जाएंगे।

बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने कार्यक्रम की पुष्टि की है। उन्होंने गुरुवार को एक बयान में कहा कि चयनकर्ता पहले से ही मुंबई में हैं और टूरिंग पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ रह रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राहुल द्रविड़ 25 सदस्यीय टीम और 20 सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ के साथ हेड कोच के रूप में टीम के साथ यात्रा करेंगे। पूर्व इंटरनेशनल पैनल अंपायर इंदौर के सुधीर असनानी प्रबंधक के रूप में टीम के साथ होंगे। भारतीय टीम 28 जून को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। छह मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई से शुरू होगा।

समझा जाता है कि बीसीसीआई ने किसी भी चयनकर्ता को ब्रिटेन नहीं भेजा है, जहां भारतीय टीम ने हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाया था। भारत से ब्रिटेन की यात्रा पर प्रतिबंधों को देखते हुए, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि चयन समिति का कोई भी सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में होगा।

See also  बागपत में बड़ा हादसा: उत्तराखंड पुलिस के एक सिपाही की मौत, दारोगा और कैदी समेत सात लोग घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...