Home Breaking News मकर संक्रांति पर विधायक संजय शर्मा ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मकर संक्रांति पर विधायक संजय शर्मा ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन

Share
Share

गगन बंसल की रिपोर्ट

-पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती समेत तमाम नेताओं ने लिया कार्यक्रम में भाग

-क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने भी कार्यक्रम में लिया भाग

जहांगीराबाद : मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने बिरौली स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया। इस आयोजन में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती से लेकर जिला व विधानसभा स्तरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए। विधायक ने कार्यक्रम में आये आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

गुरुवार को गांव बिरौली स्थित पंडित सियाराम शर्मा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विधायक संजय शर्मा द्वारा आयोजित खिचड़ी प्रीतिभोज कार्यक्रम व कार्यकर्ता समागम में बड़ी तादाद में लोगों ने भाग लिया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीजेपी की दिग्गज नेत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ.चंद्रमोहन सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल सिसौदिया, सांसद डॉ.भोला सिंह, डिबाई विधायिका अनीता राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल, पंडित देवेंद्र भारद्वाज आदि नेता मौजूद रहे। इसके अलावा अनूपशहर एसडीएम पदम सिंह, अनूपशहर के सीओ रह चुके अतुल चौबे, चीनी मिल जीएम वैभव मिश्रा, मुख्य गन्ना अधिकारी मनोज कुमार सहित तमाम अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद रही क्षेत्र की जनता का भी विधायक ने ह्रदय से स्वागत-सत्कार कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के लोगों ने भी माल्यार्पण कर विधायक संजय शर्मा का स्वागत किया। मौजूदा सर्वजनों ने खिचड़ी-तिलगट्टी का प्रसाद ग्रहण किया। मंच का सफल संचालन ज्ञानेंद्र भारद्वाज द्वारा किया गया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष जहांगीराबाद डॉ.सूरजभान माहुर, औरंगाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष अख्तर मेवाती, बुलंदशहर पालिकाध्यक्ष मनोज गर्ग, ज्येष्ठ गन्ना अधिकारी जी.पी तिवारी, अशोक कसाना,।रूपचंद कपासिया, मण्डल अध्यक्ष रामपाल लोधी, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज शास्त्री, दामिनी गौड़, उमा गुप्ता, चंचल ठाकुर, नरेंद्र शर्मा, सन्तोष भारद्वाज आदि भी मौजूद रहे।

See also  बैक्टीरिया वायरस से बचाव के लिए खुद के साथ घर को साफ़ रखना भी है जरूरी, जान लें जरुरी टिप्स
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...