Home अपराध मकान किराए पर लेने के बहाने घरों में लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह गिरफ्तार
अपराध

मकान किराए पर लेने के बहाने घरों में लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा पुलिस ने तीन ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो नोएडा के सेक्टर में मकान किराए पर लेने के बहाने घरों की रैकी करते थे तथा मकानों में बुजुर्गो व अकेले मकान मालिको को देखकर योजना बनाकर उनके साथ लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे , हैरानी की बात यह है कि इस गैंग में एक महिला भी शामिल है जो कि अपने साथियों साथ मिलकर घरों में लूट की घटनाओं को अंजाम देती थी, और आज नोएडा थाना 49 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन लोगो को गिरफ्तार कर लिया, वही इस गैंग का एक सदस्य अभी भी फरार हैं जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने इनके पास से घरों से लूटी हुई ज्वेलरी, चोरी की मोटरसाइकिल व दो तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक महिला ही पहले लोगों को फ़ोन करके किराये के लिए कमरा लेती थी, फिर यह लोग उस घर की रेकी करते थे और घर मे बुजुर्ग या अकेले मकान मालिक के देख अथियरो के बल पर घर मे लूट की घटना को अंजाम देते थे, आपको ये भी बता दे कि पुलिस को इनके पास से भारत सरकार का फर्जी विजिटिंग कार्ड भी बरामद हुआ हैं,जिसे यह लोग मकान मालिक को सिक्योरिटी के रूप में देखते थे ताकि मकान मालिक को कोई शक न हो।

 

नोएडा पुलिस की गिरफ्त में खड़े एक महिला समेत यह तीन लोग बड़े ही शातिर किस्म के अपराधी हैं, आपको बता दे कि यह लोग सेक्टरों में मकान किराए पर लेने के बहाने पहले तो मकानों की रेकी करते थे और फिर मकानों में बुजुर्गों वह अकेले मकान मालिक को देखकर योजना बनाकर उनके साथ लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर घरों में रखी ज्वेलरी व नगदी लूट कर फरार हो जाते थे, यह लोग खुद सेक्टर में रहते थे और भारत सरकार का फर्जी विजिटिंग कार्ड रखते थे जिनका दुरुपयोग कर लूट करते थे और जल्दी-जल्दी मकान बदलते रहते थे ताकि कोई शक ना कर सके, यह लोग खाने पीने और मौज मस्ती के लिए लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। हैरानी की बात यह है कि महिलाएं भी लूट व चोरी जैसी घटनाओ में शामिल होने लगी है, जिससे किसी को इन पर शक न हो। फिलहाल थाना 49 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नोएडा के सेक्टर 47 के चौराहे से इन तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनमें की एक निशी नाम की महिला वह उसके दो साथी सिद्धार्थ और रोहित शामिल हैं, वही इस गैंग का एक आरोपी अमित अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस को इनके पास से घरों से लूटी हुई ज्वेलरी दो तमंचे और एक बाइक और कुछ नगदी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक इस तरह की कई घटनाओं को यह लोग अंजाम दे चुके हैं।

See also  दुष्कर्म का आरोपी पुलिस हिरासत से भागा

 

 

 

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...