शाहजहाँपुर जनपद के एन एच 24 हाईवे पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया।यहां प्रवासी श्रमिकों को ले जा रही एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।बस में 60 मजदूर सवार थे जिसमें करीब एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हुए हैं,तो वही एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल झारखंड से एकता ट्रेवल्स की बस मजदूरों को लेकर दिल्ली जा रही थी इसी बीच सुबह 5 बजे के करीब रोजा थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 24 पर स्तिथ चक भिटारा गॉंव के पास ड्राइवर को झपकी आ गयी जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।बस में 60 मजदूर सवार थे बस में सवार सभी मजदूरों ने 108000 में झारखंड से दिल्ली के लिए बस की बुकिंग की थी। हादसे की सूचना मिलते ही रोजा थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को प्राथमिक उपचार करवाकर 8000 में एक डी सी एम द्वारा मजदूरो को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है।तो वही गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल भिजवाया जहां से महिला को बाहर उपचार हेतु रेफेर कर दिया गया हद तो तब हो गयी जब बस का ड्राइवर बस छोड़कर फरार होने में सफल रहा परंतु बस के दूसरे ड्राइवर को कुछ यात्रियों ने पकड़ लिया और अपना शेष किराया वापस करने की बात कही, मौके पर पहुंची पुलिस ने 8000 रुपये ड्राइवर से दिलवाकर मानवता का परिचय दिया और एक डीसीएम किराए पर करवाकर मजदूरों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।