Home Breaking News मतदाताओं का सत्यापन न करने पर दो बीएलओ को बदलने के दिये निर्देश
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मतदाताओं का सत्यापन न करने पर दो बीएलओ को बदलने के दिये निर्देश

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलन्दशहर विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के लिए नगर क्षेत्र में बनाये गये मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने 10 अक्टूबर शनिवार को स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र के 3 मतदान केन्द्रों क्रमशः कार्यालय सहायक अभियन्ता द्वितीय सिंचाई खण्ड-10 बुलन्दशहर, डीएवी इन्टर काॅलेज बुलन्दशहर, मुस्लिम इन्टर काॅलेज, बुलन्दशहर में बनाये गये कुल 27 बूथों का निरीक्षण किया गया। उक्त बूथों पर उपस्थित सुपरवाइजर एवं बीएलओ से मतदाताओं का घर-घर जाकर सत्यापन करते हुए सही मोबाइल नम्बर सहित सूची बनाये जाने एवं लम्बे समय से बाहर रह रहे मतदाताओं की ए.एस.डी. की सूची पृथक से बनाने की जानकारी हासिल की।

बीएलओ द्वारा बाहर प्रवासित हो चुके मतदाताओं के संबंध में जानकारी दिये जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार करते हुए एआरओ को देने की बात कही ताकि मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध कराया जा सके और मतदान दिवस के दिन ऐसे मतदाताओं का सत्यापन कराकर मतदान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि विगत निर्वाचन में मतदान प्रतिशत कम होने पर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाये।

मुस्लिम इन्टर काॅलेज बुलन्दशहर मतदान केन्द्र पर उपस्थित सुपरवाइजर से क्षेत्र में मदाताओं के सत्यापन कार्य में लगे बीएलओ के संबंध में जानकारी किये जाने पर सुपरवाइजर द्वारा बताया गया कि क्षेत्र के 2 बीएलओ द्वारा कार्य नहीं किये जाने के कारण मतदाता सत्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। उक्त बीएलओ को बदलने के संबंध में तहसील में अवगत कराये जाने के उपरान्त भी बीएलओ को नहीं बदला जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार सदर को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए तत्काल दूसरे बीएलओ की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीनों मतदान केन्द्रों के कक्षों पर वर्तमान बूथ संख्या आदि का विवरण प्राथमिकता से अंकित कराये जाने के निर्देश दिये।

See also  स्टूडेंट्स इधर ध्यान दें! UGC ने फर्जी ऑनलाइन कोर्सेज को लेकर दी चेतावनी; यहां पढ़ें क्या कहा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...