नीरज शर्मा की खबर
बुलन्दशहर : विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 3 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाये जाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सायं 6 बजे अंसारी रोड चैराहे से मतदाता जागरूकता के लिए मशाल जुलूस का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा किया गया। मशाल जुलूस अंसारी रोड चैराहे से काला आम चैराहे तक सम्पन्न हुआ। मशाल जुलुस में मतदाताओं को अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग करने के लिए विभिन्न प्रकार के स्लोगनों के माध्यम से जागरूक किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी बुलन्दशहर विधानसभा के मतदाताओं से आगामी 3 नवम्बर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अभय कुमार मिश्र, सीओ संग्राम सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं स्काउट गाइड एवं भारत विकास परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।