नीरज शर्मा की खबर
बुलन्दशहर विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन को निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत केन्द्रीय विद्यालय बुलन्दशहर में दो पालियों के माध्यम से मतदान कार्मिकों को सामान्य और ईवीएम का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जा रहा है। 27 अक्टूबर को द्वितीय पाली में दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदान कार्मिकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने मतदान कार्मिकों से प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक जानकारी हासिल करते हुए कहा कि इस बार मतदान में 02 बीयू मशीन का प्रयोग किया जा रहा है इसलिए ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण लेते हुए बैलेट यूनिट मशीन को क्रम में सही प्रकार से सीयू एवं वीवीपैट से जोड़ा जाये। यदि बीयू मशीन से संबंधित कोई भी शंका/पृच्छा है तो मास्टर ट्रेनर से पूर्ण जानकारी हासिल करते हुए निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाये। इस मौके पर मतदान कार्मिकों से बीयू मशीन को सही प्रकार से जोड़े जाने का सत्यापन भी कराया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान से पूर्व ईवीएम मशीन में माॅकपोल किये जाने के बाद माॅकपोल में डाले गये मतों को क्लीयर करने तथा मतदान समाप्त होने के उपरान्त मशीन को क्लोज का बटन दबाकर सील किया जाये। साथ ही बूथ पर हुए मतदान का सूची एवं मशीन से मिलान कर पर्ची लगाये जाने के साथ ही मतदान से संबंधी समस्त प्रपत्रों को पूर्ण करते हुए शान्तिपूर्वक मतदान कराया जाये। उन्होंने प्रथम एवं द्वितीय पाली में अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए निर्देश दिये कि अनुपस्थित मतदान कार्मिकों का स्पष्टीकरण लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। आज प्रथम एवं द्वितीय पाली में 920 मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।