Home Breaking News मधुमक्खी के काटने पर इन घरेलू तरीकों से करें उपचार
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

मधुमक्खी के काटने पर इन घरेलू तरीकों से करें उपचार

Share
Bee के bite
Share

Treat bee bites with these home remedies: Bee के bite या दूसरे कीट आपको किसी तरह का नुकसान पहुंचाना के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए काटते हैं। उन्हें जब आपसे किसी तरह का ख़तरा महसूस होता है, तो वे डंक मार देते हैं। मधुमक्खी या फिर कई ऐसे कीट हैं, जिनके काटने से तेज़ दर्द भी होता है। मधुमक्खियों के डंक में ज़हर होता है, जिससे त्वचा पर इंफेक्शन हो सकता है इसलिए इसे फौरन निकाल देना चाहिए। इंफेक्शन के अलावा हर किसी में इसके अलग-अलग असर देखने को मिलते हैं। कुछ लोगों को तेज़ दर्द होता है, तो कुछ में सिर्फ डंक वाली जगह पर सूजन आ जाती है। कुछ में वो जगह सिर्फ लाल पड़ जाती है। मधुमक्खी के डंक मारने का असर कुछ घंटे रहता है या फिर कई बार कुछ दिन भी रहता है।

अगर आपको कभी Bee के bite कर दे, तो इसका इलाज घर पर भी कर सकते हैं। आइए जानें मधुमक्खी के डंक मारने पर किस तरह के घरेलू उपाय काम आ सकते हैं?

1. डंक को जितना जल्दी हो सके निकाल दें

मधुमक्खी के डंक को जितनी जल्दी हो सके निकाल दे, इससे ज़हर का असर कुछ कम हो जाता है। डंक नहीं निकालेंगे, तो शरीर में ज़हर फैलने का ख़तरा बढ़ जाता है। डंक निकालने के बाद प्रभावित जगह को एंटीसेप्टिक साबुन से धो लें। उसके बाद पोंछकर एंटीसेप्टिक क्रीम भी लगा लें।

2. सिरके का भी कर सकते हैं उपयोग

विनेगर यानी सिरके के उपयोग से भी ज़हर का असर कम किया जा सकता है। इसके अलावा सिरके से दर्द, सूजन, रेडनेस और खुजली में भी राहत मिलती है।

See also  Workout से पहले स्ट्रेचिंग करने से मिलते हैं ये 5 फायदे, फिटनेस के लिए परफेक्ट है ये रूटीन

3. शहद भी है फायदेमंद

मधुमक्खी के काट लेने पर प्रभावित जगह पर फौरन शहद लगा लें। इससे भी काफी आराम मिलता है। शहद ज़हर को फैलने से रोकता है और इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण संक्रमण को बढ़ने से भी रोकते हैं।

4. बर्फ लगाएं

डंक वाली जगह पर बर्फ लगाने से तुरंत राहत मिलती है। साथ ही कई तरह की परेशानियों और लक्षण भी कम होते हैं। बर्फ से दर्द कम होता है और इससे इंफेक्शन के आसार भी कम हो जाते हैं।

5. टूथपेस्ट भी है अच्छा विकल्प

सफेद टूथपेस्ट लगाने से भी दर्द में आराम मिलेगा। ये ज़हर के प्रभाव को भी कम करता है। इससे सूजन में भी राहत मिल सकती है।

6. बेकिंग सोडा से होगा फायदा

बेकिंग सोडा अल्कलाइन होता है, जिससे ज़हर के असर को कम करने में मदद मिलती है। इससे दर्द, खुजली और सूजन में भी आराम पहुंचता है।

Disclaimer:लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...