यूपी के शाहजहांपुर में मनचले की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है जहां एक पंचायत में सरेआम लड़की युवक की चप्पलों से पिटाई कर रही है। युवती का आरोप है कि युवक ने एक शादी समारोह में उसके फोटो लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन उससे छेड़छाड़ करता था। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दरअसल मामला जलालाबाद थाना क्षेत्र का है जहां एक युवती का आरोप है कि इलाके का ही एक युवक आए दिन उससे छेड़छाड़ करता था और एक शादी समारोह में उसके फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये थे। जिसकी शिकायत उसने अपने परिजनों से की जिसके बाद पंचायत बैठाई गई और पंचायत में ही लड़की ने युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।