Home Breaking News मसूद और वोक्स को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा
Breaking Newsखेल

मसूद और वोक्स को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा

Share
Share

दुबई। पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद और इंग्लैंड के आलराउंडर क्रिस वोक्स को मैनेचेस्टर टेस्ट की समाप्ति के बाद आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है। इंग्लैंड ने इस मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया था। पहली पारी में 156 रन की पारी खेलने वाले मसूद बल्लेबाजों की रैंकिंग में 14 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मसूद के करियर की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं। वह बाबर आजम के बाद सर्वोच्च रैंकिंग पर पहुंचने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। आजम छठे नंबर पर हैं।

पहले टेस्ट में मैन आफ द मैच रहे वोक्स 18 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 78वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वोक्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के साथ छठे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की थी और खुद 84 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलाया था।

वोक्स आलराउंडरों की सूची में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। बटलर 44वें स्थान से 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह और शादाब खान क्रमश: 22वें और 69वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।

See also  तिहाड़ जेल पहुंचे CM केजरीवाल, जेल नंबर 2 में अकेले रहेंगे
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...