Home Breaking News महादानियों ने किया उत्साह के साथ रक्तदान, राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर खानपुर में आयोजित हुआ शिविर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

महादानियों ने किया उत्साह के साथ रक्तदान, राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर खानपुर में आयोजित हुआ शिविर

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर अमर उजाला फाउंउेशन द्वारा खानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 40 रक्तदाताओं द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिसमें 30 महादानियों द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर में श्रीराम जनसेवा ट्रस्ट के साथ विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने उत्साह से रक्तदान किया। वहीं, रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
खानपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अमर उजाला फाउंडेशन, स्वास्थ्य विभाग और श्रीराम जनसेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित हुए रक्तदान शिविर का शुभारंभ एसडीएम स्याना सुभाष सिंह, स्याना सीओ अलका सिंह, खानपुर थाना प्रभारी नरेश शर्मा, सीएचसी ऊंचागांव प्रभारी डाॅ. सुनील कुमार, श्री राम जन सेवा ट्रस्ट के संयोजक शैलेश प्रताप सिंह, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनिल गोयल और नामित सभासद चमन गुप्ता मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर और माल्यार्पण कर किया। रक्तदान शिविर के शुभारंभ से पूर्व ही रक्तदाताओं का आना शुरू हो गया और रक्तदान शिविर के समापन तक महादानियों का आगमन जारी रहा। रक्तदान शिविर में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए महादानियों ने रक्तदान किया। सीओ अलका सिंह ने अमर उजाला फाउंडेशन की अच्छी पहल हैं। लोगों को अनजान लोगों की जान बचाने के लिए समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इससे शरीर भी स्वस्थ बना रहता हैं। श्री राम जन सेवा ट्रस्ट के संयोजक शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि अमर उजाला की पहल सराहनीय हैं। रक्तदान महादान है। जो रक्तदान कर रहे है वह मानवता की सेवा कर रहे हैं।

इनका रहा सहयोग
रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक की मेडिकल अफसर डाॅ. वृतिका, लैब टेक्नीशियन नितिन कुमार, लैब टेक्नीशियन शहरोज, लैब टेक्नीशियन जावेद, लैब टेक्नीशियन राहुल, बार्डबाय इंद्रपाल और मो. इमरान व खानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ का सहयोग रहा।

See also  'नशे में धुत शख्स ने महिला यात्री पर की थी पेशाब'...एयर इंडिया ने माना फ्लाइट में हुई थी ये घटना

इन्होंने किया रक्तदान
भाकियु युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उर्फ शैलू आर्या, हंसराज, जयवीर सिंह, आकाश राना, अरूण राना, राहुल सैनी, राहुल पाठक, अमित कुमार, संदीप सैनी, धर्मेद्र कुमार, योगेंद्र गुप्ता, हिंमाचल, पवन कुमार, राहुल शर्मा, शरद सैनी, दुर्ग कुमार, रोहित कुमार, आलोक कुमार, आदित्य वर्मा, ओम कुमार, सतेंद्र सिंह, अंकुश कुमार, सुमित, पंकज वर्मा, मोनू कुमार, दीपक कुमार, राजकुमार सैनी, विनोद कुमार, प्रशांत कुमार और प्रेमराज आदि ने रक्तदान किया।

महादानियों में 22 युवा रहे शामिल
रक्तदान शिविर में नगर क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। 30 रक्तदाताओं में आठ जहां 30 वर्ष से अधिक के शामिल रहे। वहीं, 22 युवाओं ने रक्तदान किया। अधिकांश युवाओं ने कहां कि पहली बार रक्तदान किया है आगे भी भविष्य में शिविर लगने या जरूरत पड़ने पर रक्तदान करेंगे। मेडिकल अफसर डाॅ. वृतिका ने बताया कि रक्तदान करने से स्वास्थ्य में कोई दिक्कत नहीं होती है बल्कि स्वास्थ्य लाभ होता हैं। हर स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर सकता हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...