Home Breaking News महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

Share
Share

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर उनके खिलाफ दर्ज कथित 100 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार और लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में जारी किया गया है।

लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद देशमुख देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे। देशमुख जांच में शामिल होने के लिए ईडी के कम से कम पांच समन को छोड़ चुके हैं।

अधिकारियों का यह भी कहना है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद देशमुख को उनके खिलाफ दर्ज मामलों में गिरफ्तारी का सामना करना पड़ेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने देशमुख को ईडी या सीबीआई द्वारा दंडात्मक कार्रवाई से किसी भी तरह की अंतरिम सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है।

पिछले हफ्ते, देशमुख बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे थे, जहां मामले की सुनवाई लंबित है।

See also  नेफोमा की शिकायत के बाद प्राधिकरण ने वेदांताम रेडिकॉन बिल्डर पर लगाया जुर्माना ।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...