Home Breaking News महाविद्या वॉरियर्स क्रिकेट एकेडमी मथुरा ने एम आई सदर एकेडमी को हराया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशखेलराज्‍य

महाविद्या वॉरियर्स क्रिकेट एकेडमी मथुरा ने एम आई सदर एकेडमी को हराया

Share
Share

मथुरा। महाविद्या वॉरियर्स एकेडमी मथुरा की टीम सदर एम आई क्रिकेट एकेडमी में से प्रैक्टिस मैच खेलने गणेश ग्राउंड आई वही इस मैच को महाविद्या वॉरियर्स ने एमआई क्रिकेट एकेडमी सदर को 126 रनों से हराया 20 ओवर के मैच में एम आई क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया बैटिंग करने आई महाविद्या वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 230 रन बनाए टीम के कप्तान कुलदीप गोस्वामी ने 36 गेंदों में नाबाद 94 रन की पारी खेली उनका साथ दे रहे राज ने भी 64 रन का योगदान दिया बल्लेबाज मनोज ने भी 27 रन बनाए इसकी मदद से महाविद्या वॉरियर्स ने एम आई को 230 रन का लक्ष्य दिया 230 रन का लक्ष्य का पीछा करने आई एमआई की टीम 17 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गई एमआई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए संजय ने 25 तो लोकेंद्र ने 46 रन बना महाविद्या वॉरियर्स की तरफ से संतोष ने 4 ओवर डालें 14 रन देकर तीन विकेट भी लिए पवन शर्मा ने 3 ओवर 18 रन दिया और एक विकेट लिया वही आदित्य शर्मा ने भी 3 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया माधव खंडेलवाल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और मैच को अपने नाम भी किया

See also  योगी सरकार ने 24 घंटे में फिर ताबड़तोड़ तबादले किए, यूपी के 6 टॉप IAS का ट्रांसफर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...