नीरज शर्मा की रिपोर्ट
‘मिशन शक्ति’’ के दृष्टिगत बुलंदशहर एसएसपी द्वारा थाना अगौता थाने पर
नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का फीता काटकर किया उद्धघाटन
बुलंदशहर जनपद में महिलाओं एवं नाबालिग बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराध (जैसे दुष्कर्म, अपहरण, छेड़खानी, चैन स्नैचिंग इत्यादि) घटनाओं के दृष्टिगत एक समग्र अभियान ‘‘मिशन शक्ति’’ चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराधों की प्रभावी रोकथाम करना एवं महिलाओं/बालिकाओं में आत्मविश्वास की भावना पैदा करने के उद्देश्य से महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करना है। इसी क्रम में अभियान को सफल बनाए जाने हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना अगौता पर नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। साथ ही महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनने एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा महिला अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों का वेरिफिकेशन करने, कि अपराधी जेल में है अथवा बाहर है, बालिका सुरक्षा हेतु एण्टी रोमियो स्क्वायड को अधिक सक्रिय करने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी क्षेत्राधिकारी सिकंद्राबाद नम्रता श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।