अंकुर अग्रवाल की ख़बर
ग़ाज़ियाबाद : गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय जिला मुख्यालय के बाहर चल रहे पेरेंट्स एसोसिएशन के धरने में पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत करने पहुंचे थे। जैसे ही जिलाधिकारी गाड़ी में बैठ कर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए। उनकी गाड़ी को अचानक महिलाओं ने रोक लिया। महिलाएं जिलाधिकारी की गाड़ी के आगे बैठ गई जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस को बुलाना पड़ा और जिलाधिकारी को पैदल ही जिला मुख्यालय में जाना पड़ा। महिलाओं का कहना था कि विजय नगर इलाके से उनके करीब 3 महीने पहले पांच ट्रैक्टर चोरी हुए थे। जिसका अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है महिलाओं का कहना था कि पुलिस द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। इसी को लेकर पुलिस के आला अधिकारी से मिलकर उन्होंने अपनी समस्या रखी लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया। बीते 3 महीने से इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही ना होने के कारण महिलाएं जिलाधिकारी
की गाड़ी के आगे बैठ गई जबकि जिलाधिकारी ने बिना महिलाओं की समस्या सुने पैदल ही जिला मुख्यालय का रुख कर लिया।