Home Breaking News महिलाओं से मारपीट का वीडियो वायरल, शराबियों पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से रोकने पर उन्माद मचाया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

महिलाओं से मारपीट का वीडियो वायरल, शराबियों पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से रोकने पर उन्माद मचाया

Share
Share

बुलंदशहर जनपद में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के आवास विकास 2 कॉलोनी इलाके में शराबियों का तांडव देखने को मिला है, शराब पीने से रोकने पर महिला अधिकारी के साथ अन्य महिलाओं को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा है, घर के सामने शराब पीने से प्रोबेशन विभाग की महिला कल्याण अधिकारी रुचि ने रोका था जिसके बाद शराबियों को शराब पीने से रोकना नागवार गुजरा जिसके बाद महिला कल्याण अधिकारी रुचि के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर दी, जिसके बाद समर्थन में आई कॉलोनी की अन्य महिलाएं तो अन्य महिलाओं को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा शराबियों की यह करतूत स्थानीय लोगों के मोबाइल के कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन बावजूद इसके थाना पुलिस कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है, और महिला कल्याण अधिकारी रुचि न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है।

आपको बता दें कि कोतवाली नगर क्षेत्र के आवास विकास 2 कॉलोनी की हैं, जहां शराबियों से शराब पीने से मना करने पर महिला कल्याण विभाग की अधिकारी एवं अन्य कॉलोनी की महिलाओं को शराबी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन बावजूद इसके कोतवाली नगर पुलिस कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है महिला अधिकारी ने एसएसपी संतोष कुमार सिंह से न्याय की गुहार लगाई है जिसके बाद एसएसपी ने जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा दिया है, लेकिन अब देखना यह होगा कि आखिर महिला कल्याण अधिकारी रुचि को कब इंसाफ मिलेगा और सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने वाले आरोपी शराबियों के खिलाफ कब कार्रवाई होगी और कब तक आरोपी सलाखों के पीछे होंगे यह देखना अभी बाकी है, हालांकि पूरे मामले में पीड़ित महिला कल्याण अधिकारी का कहना है कि उन्होंने अपने घर के सामने शराब पीने से इनकार कर दिया था जिसके बाद शराबियों को नागवार गुजरा और जिसके बाद आरोपियों ने छेड़छाड़ मारपीट करते हुए गंदी-गंदी गालियां देकर अभद्रता की है, आरोपी शराबी कार के बोनट पर रखकर महिला अधिकारी के घर के सामने शराब पी रहे थे महिला अधिकारी का कसूर इतना है कि महिला कल्याण अधिकारी ने अपने घर के सामने शराब पीने से रोक दिया था, जिसके बाद पूरी घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया है।

See also  आधी रात में धर्म परिवर्तन का खेल, अयोध्या में हिंदुओं को ईसाई बना रहा था पादरी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

हे भगवान! बेजुबान को पहले रस्सी से ऑटो में बांधा, फिर घसीटते हुए ले गया, वीडियो हो रही वायरल

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को रस्सी से बांधकर...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में भांजे से नाराज मामा ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल

 नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां...