Home Breaking News महिला आरक्षी ने गुलावठी थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप कर रहा था शारीरिक मानसिक शोषण,एसएसपी ने जांच सौंपी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

महिला आरक्षी ने गुलावठी थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप कर रहा था शारीरिक मानसिक शोषण,एसएसपी ने जांच सौंपी

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर एंटी रोमियों स्कवायड प्रभारी महिला कांस्टेबल ने गुलावठी थाना प्रभारी पर शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाकर डीजीपी, एडीजी, डीएम से शिकायत की है। आरोप है कि थाना प्रभारी ने उसकी नियुक्ति के दौरान उसका शारीरिक शोषण किया। उसके स्थानान्तरण के बाद भी संबंधित थाना प्रभारी उसके पीछे पड़े हुए हैं। उधर, थाना प्रभारी ने आरोपों को निराधार बताया है। हालांकि अब सिपाही महिला थाना मे तैनात है।

महिला थाने में तैनात महिला कांस्टेबल ने एसएसपी को भेजे शिकायती पत्र में बताया है कि वह जुलाई 2017 से जुलाई 2020 तक गुलावठी थाने में बतौर आरक्षी तैनात रही। जुलाई 2020 के बाद उसका स्थानान्तरण महिला थाने में कर दिया गया। आरोप है कि फरवरी 2020 से थाने पर तैनात निरीक्षक सचिन मालिक द्वारा उसका शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया जाने लगा। प्रभारी निरीक्षक उसका हाथ पकड़कर कहीं भी खींचने लगते और उसके कंधे पर हाथ रखकर खड़े हो जाते थे। इतना ही नही आरोप है कि अपने आॅफिस मे बुलाकर गाल खींचते थे।  अपने दोस्तों से बातचीत करने के लिए दबाव बनाया जाता था। उसका स्थानान्तरण होने के बाद भी संबंधित प्रभारी निरीक्षक द्वारा उसके मोबाइल एवं निजी जीवन पर जानकारी रखी जा रही है। इसके चलते उसका जीना मुश्किल हो गया है। पीड़िता ने आरोपी प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है।

इंस्पेक्टर सचिन मलिक ने बताया कि आरक्षी का प्रेमी कुछ दिन पहले धारा 151 में जेल गया था। बाद में पता चला कि जेल गया युवक आरक्षी का प्रेमी है। उसके बाद से ही महिला ने आरोप लगाने शुरू कर दिए थें।

See also  IMF ने भारत के लिए बजाई खतरे की घंटी, इस साल विकास दर 6.8% रहने का अनुमान जताया

एक महिला आरक्षी द्वारा गुलावठी थाना प्रभारी सचिन मालिक पर आरोप लगाए गए हैं। मामले की जांच समिति को सौंप दी गई है। एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...